प्रसंग क्रमांक 63: श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की धर्म प्रचार-प्रसार यात्रा से संबंधित ग्राम गुरना, ग्राम लेहल कला, ग्राम मकरोंड और ग्राम महासिंह वाला का इतिहास।
इस प्रस्तुत श्रृंखला के प्रसंग क्रमांक 63 के अंतर्गत ‘श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी’ अपनी धर्म प्रचार-प्रसार यात्रा हेतु ग्राम गुरना, ग्राम लेहल कला,ग्राम मकरोडं और ग्राम महासिंह वाला नामक स्थानों पर पहुंचे थे। इस पूरे इतिहास से संगत (पाठकों) को अवगत कराया जाएगा। ‘श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी’ ग्राम गागा नामक स्थान […]