प्रसंग क्रमांक 13 : श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का बाबा बकाला नामक स्थान पर निवास करते हुये जीवन यात्रा का इतिहास।
बटाला शहर का पुरातन नाम ‘बकन’ था। फारसी भाषा के शब्द ‘बकन’ का भावार्थ होता है कि वो स्थान जहां पर हिरण घास चरते हो। इस स्थान पर एक हरा-भरा टीला था। इस टीले पर हिरण झुंडों में चरने आते थे। इस ‘बकन’ नामक स्थान को कालांतर में ‘बकनवाड़ा’ नामक स्थान से भी संबोधित किया […]