प्रसंग क्रमांक 27 : श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की जीवन यात्रा से संबंधित ग्राम वल्ले का इतिहास।
22 नवंबर सन् 1664 ई. को ‘श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी’ अमृतसर पहुंचे थे। आप जी का दरबार साहिब में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया था। आप जी ‘दरबार साहिब के बाहर बने हुए थडे़ पर विराजमान हुए थे। वर्तमान समय में इस स्थान पर गुरुद्वारा ‘थडा साहिब’ स्थित है। इस स्थान से प्रस्थान […]