प्रसंग क्रमांक 78: श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी धर्म प्रचार-प्रसार यात्रा के समय ग्राम धलेवां का इतिहास।
‘श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी’ ग्राम भोपाल से चलकर 17 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम धलेवां में पहुंचे थे। इस ग्राम में घने वृक्ष होने के कारण एक छोटा सा जंगल था। इस ग्राम में छठी पातशाही ‘श्री गुरु हरगोविंद साहिब जी’ के समय का एक सिख निवास करता था जिसका नाम तुलसीदास था। […]