चलते-चलते कालम ‘टीम खोज-विचार’ की विशेष पहेल है। इस कालम के अंतर्गत समयानुसार, चलते-चलते सिख इतिहास और गुरवाणी के विभिन्न विषयों पर विशेष रुप से लेखों को रचित कर प्रकाशित-प्रचारित किया जाता है। इन लेखों की श्रृंखला को जस के तस इस arsh.blog में प्रकाशित किया गया है।