Responsive Menu
Add more content here...

The historical Gurdwara Nanak Jhira Sahib, Bidar (Karnataka).

Spread the love

The historical Gurdwara Nanak Jhira Sahib, Bidar (Karnataka).

Panth Ratan Shiromani Sardar Joga Singh Ji

 (Founder – Guru Nanak Dev Engineering College, Bidar)

Panth Ratan Shiromani Sardar Joga Singh Ji’s life is a radiant beacon of epoch-making inspiration for both the Sikh and the larger Indian society. Born on 26 December 1934 into a prosperous yet humble and service-oriented Sikh family, he displayed from an early age the qualities of gravity in speech, dynamism in action, and visionary leadership. After earning a degree in Commerce from the renowned Osmania University, Hyderabad, he chose not merely to continue the family business but to make social service the foremost mission of his life.

Synthesis of Enterprise and Social Service

At the youthful age of twenty, he entered business alongside his revered father Panth Bhushan Sardar Bishan Singh Ji, and soon rose to prominence as a Class-A contractor in the erstwhile Hyderabad State and in Karnataka. Yet his mind remained ever alert to the needs of society. This was evident in 1954, when he began an extraordinary engagement in social and educational activities.

In that same year, he was elected Member of the Governing Council of the Gulbarga Engineering College and Medical College, institutions run by the Hyderabad Karnataka Education Society—a responsibility he fulfilled with unwavering dedication until 1975. His commitment to education and nation-building soon placed him among the leading educationists of the region.

National Service and Expansion of Education

Sardar Joga Singh Ji was not confined to regional concerns; he was a national thinker and karmayogi. According to a report in The Hindustan Times dated 18 June 1986, he was appointed to the “Just & Fair” Committee formed to uphold peace and national integrity. In recognition of his selfless service, he received the Shiromani Award from the then Vice-President of India, Shankar Dayal Sharma, on 30 December 1987. Earlier, in 1962, he had become a life member of the Hyderabad Karnataka Education Society and, between 1983 and 1985, was nominated by Karnataka Governor Govind Narayan to the university’s Academic Committee.

Distinguished Leadership in Gurdwara Management

After the passing of his father, on 28 March 1967, during the festival of Hola Mohalla, the congregation unanimously elected him President of Gurdwara Sri Nanak Jhira Sahib, Bidar, and Gurdwara Mai Bhago Ji, Janwada. In these roles he executed farsighted plans on both religious and social fronts, providing new direction to community life.

Imperishable Contributions to Education

Sardar Joga Singh Ji’s name is synonymous with a new era of modern education in South India. Within a short span, he established a series of institutions that continue to guide and uplift society:

  • 1969 – Guru Nanak Hospital, Bidar

     

     

  • 1975 – Guru Nanak Public School, Bidar

     

     

  • 1977 – Guru Nanak School, Hyderabad

     

     

  • 1980 – Guru Nanak Dev Engineering College, Bidar (world-renowned)

     

     

  • 1986 – Guru Nanak Polytechnic, Bidar

     

     

  • 1988 – Guru Nanak Dev Pre-University College, Bidar

     

     

Through the Gurdwara Sri Nanak Jhira Sahib, he secured substantial funds to lay the foundation of Guru Nanak School at Sikh Chavni (R.R. District) under the Sikh Education Society, Hyderabad, ensuring access to quality education for children of all communities, particularly Sikh students. He also obtained permission to establish a School of Nursing and worked tirelessly to set up a Medical College in Bidar.

Untimely Martyrdom and Eternal Inspiration

Tragically, on the night of 30 March 1989, Sardar Joga Singh Ji was martyred at his Hyderabad residence. His passing was an irreparable loss to the Sikh Panth and to society at large. Yet, the river of luminous service he set in motion in education and community development remains a guiding lighthouse for future generations.

By his life and work, Sardar Joga Singh Ji proved that true leadership lies not merely in founding institutions but in shaping the character of generations to come. His far-sighted vision, devotion to duty, and spirit of self-sacrifice will continue to inspire the Indian nation and the global Sikh community for all time.

संक्षिप्त परिचय: पंथ रत्न शिरोमणि सरदार जोगा सिंह जी

(संस्थापक – गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज, बीदर)

पंथ रत्न शिरोमणि सरदार जोगा सिंह जी का जीवन सिख समाज और भारतीय समाज, दोनों के लिए युगांतकारी प्रेरणा का उज्ज्वल दीपक है। उनका जन्म 26 दिसंबर सन 1934 को एक साधन-सम्पन्न, परंतु सरल और सेवाभावी सिख परिवार में हुआ। प्रारम्भ से ही उनकी वाणी और दृष्टि में गंभीरता, कर्म में तेजस्विता और भविष्य-दृष्टा नेतृत्व के लक्षण दृष्टिगोचर होते थे। उन्होंने हैदराबाद की प्रसिद्ध उस्मानिया विश्वविद्यालय से वाणिज्य में उच्च शिक्षा प्राप्त की। शिक्षा पूर्ण होते ही उन्होंने केवल पारिवारिक व्यापार को ही अपना लक्ष्य नहीं बनाया, बल्कि समाज-सेवा को जीवन का प्रधान धर्म माना।

व्यवसाय और सामाजिक सेवा का समन्वय

मात्र बीस वर्ष की कोमल आयु में ही वह अपने पूज्य पिता पंथ भूषण सरदार बिशन सिंह जी के साथ व्यवसाय में उतरे और शीघ्र ही तत्कालीन हैदराबाद राज्य एवं कर्नाटक के क्लास-ए ठेकेदार के रूप में प्रतिष्ठित हुए। व्यापार के इस व्यस्त जीवन में भी उनका मन समाज-सेवा के लिए सतत सजग रहा। यही कारण है कि सन 1954 से उन्होंने सामाजिक और शैक्षिक क्षेत्रों में अद्भुत सक्रियता दिखाई।

उसी वर्ष उन्हें हैदराबाद कर्नाटक एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित गुलबर्गा इंजीनियरिंग कॉलेज और मेडिकल कॉलेज की गवर्निंग काउंसिल का सदस्य चुना गया। यह दायित्व उन्होंने सन 1975 तक पूरी निष्ठा से निभाया। शिक्षा और समाज-निर्माण के प्रति उनकी समर्पण शीलता ने उन्हें शीघ्र ही प्रदेश के प्रतिष्ठित शिक्षा-पुरुषों की पंक्ति में स्थापित कर दिया।

राष्ट्रहित और शैक्षिक संस्थानों का विस्तार

सरदार जोगा सिंह जी केवल क्षेत्रीय नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर के चिंतक और कर्मयोगी थे। 18 जून सन 1986 को हिंदुस्तान टाइम्स में प्रकाशित समाचार के अनुसार उन्हें देश की शांति और अखंडता बनाए रखने हेतु गठित “जस्ट एंड फेयर” समिति का सदस्य मनोनीत किया गया। उनकी निष्काम सेवा का सम्मान 30 दिसंबर सन 1987 को भारत के तत्कालीन उपराष्ट्रपति श्री शंकर दयाल शर्मा द्वारा प्रदत्त “शिरोमणि पुरस्कार” से किया गया। इससे पूर्व सन 1962 में आप जी हैदराबाद कर्नाटक एजुकेशन सोसाइटी के लाईफ मेंबर बन चुके थे, तथा सन 1983 से सन 1985 तक कर्नाटक के राज्यपाल श्री गोविंद नारायण द्वारा विश्वविद्यालय की शैक्षणिक समिति में नामित किए गए।

गुरुद्वारा प्रबंधन में अद्वितीय नेतृत्व

पिता सरदार बिशन सिंह जी के देहांत के बाद 28 मार्च सन 1967 को होला मोहल्ला पर्व पर संगत ने सर्वसम्मति से उन्हें गुरुद्वारा श्री नानक झीरा साहिब, बीदर एवं गुरुद्वारा माई भागोजी, जनवाड़ा का अध्यक्ष निर्वाचित किया। इस दायित्व को निभाते हुए उन्होंने धार्मिक और सामाजिक, दोनों मोर्चों पर दूरदर्शी योजनाएँ क्रियान्वित कीं।

शिक्षा के क्षेत्र में अमर कृतियाँ

सरदार जोगा सिंह जी का नाम दक्षिण भारत में आधुनिक शिक्षा के उज्ज्वल अध्याय का पर्याय है। अल्प समय में उन्होंने जो संस्थान स्थापित किए, वह आज भी समाज को दशा और दिशा दे रहे हैं—

  • सन 1969 – गुरु नानक अस्पताल, बीदर

  • सन 1975 – गुरु नानक पब्लिक स्कूल, बीदर

  • सन 1977 – गुरु नानक स्कूल, हैदराबाद

  • सन 1980 – गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज, बीदर (विश्व-स्तर पर प्रसिद्ध)

  • सन 1986 – गुरु नानक पॉलिटेक्निक, बीदर

  • सन 1988 – गुरु नानक देव प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज, बीदर

उन्होंने गुरुद्वारा श्री नानक झीरा साहिब, बीदर से लाखों रुपये की सहायता दिलाकर हैदराबाद स्थित सिख एजुकेशन सोसाइटी के अंतर्गत सिख छावनी (आर.आर. जिला) में गुरु नानक स्कूल की नींव डलवाई, जहाँ सभी समुदायों के बच्चे, विशेषकर सिख छात्र, उच्च कोटि की शिक्षा पा सकें। इसके अतिरिक्त उन्होंने स्कूल ऑफ नर्सिंग की स्थापना की अनुमति दिलाई और बीदर में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के लिए दिन-रात प्रयासरत रहे।

असमय विछोह और अमर प्रेरणा

दुर्भाग्यवश 30 मार्च 1989 की रात्रि 9 बजे हैदराबाद स्थित निवास पर उनको दुर्भाग्यपूर्ण रुप से शहीद कर दिया गया। यह क्षति सिख पंथ और समाज दोनों के लिए अपूरणीय रही। परंतु उनका जीवन, जो समाज और शिक्षा की उज्ज्वल सेवा-धारा से ओत-प्रोत था, आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव एक प्रकाशस्तंभ बना रहेगा।

 

सरदार जोगा सिंह जी ने सिद्ध कर दिया कि सच्चा नेतृत्व केवल संस्थाओं की स्थापना में नहीं, बल्कि भावी पीढ़ियों के चरित्र-निर्माण में निहित है। उनकी दूरदृष्टि, कर्मनिष्ठा और त्यागमयी सेवाएँ भारतीय समाज, विशेषकर सिख समुदाय, को निरंतर प्रेरित करती रहेंगी।


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *