संघर्ष से सफलता तक

Spread the love

संघर्ष से सफलता तक

संघर्ष है जीवन का श्रृंगार, 

हर कठिनाई में छिपा है एक द्वार। 

जैसे पत्थर बनता है हीरा चमकदार, 

वैसे ही संघर्ष देता है हमें शक्ति अपार।

मुकाबला कर, तू निर्भीक चल, 

हर ठोकर से मिलता है एक नया बल। 

जो रास्ते में आई बाधा भारी, 

वही तुझे बनाएगी सबसे न्यारी।

जीवन की चुनौतियों को कर स्वीकार, 

संघर्ष-संग मिलती है नयी पहचान की धार। 

संघर्षों में तू खोज अपने सपने, 

तेरा संघर्ष के समक्ष बाधाएं लगेगी झुकने।

जो अंधियारा आए राह में, 

तू ज्योत जलाए रखना,

हर ठोकर को सीख समझ, 

आगे कदम बढ़ाए रखना।

संघर्ष ही तेरा सच्चा साथी, 

तेरी विजय की पहचान,

इसी के दम पर चमकेगी तेरी किस्मत की उड़ान।

 

✍️ डॉ. रणजीत सिंह अरोरा ‘अर्श’ पुणे।© (20/09/2024).

 


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *