जगतेश्वर सिंह बैंस

Spread the love

ੴ सतिगुर प्रसादि॥
(अद्वितीय सिख विरासत/गुरबाणी और सिख इतिहास

जगतेश्वर सिंह बैंस

(विजेता: अमेरिकी रियलिटी शो बिग ब्रदर सीजन 25 के)

वह कौन सा क्षेत्र है? जिसमें सिखों ने नाम नहीं कमाया! वह कौन सी बुलंदी है? जिसे सिखों ने प्राप्त नहीं की है! दुनिया में कोई ऐसा क्षेत्र नहीं जो सिखों की पहुंच से बाहर हो! यदि सिख दुनिया के हर एक क्षेत्र में नेतृत्व करते हैं तो उन्हें इस सफलता को प्राप्त करते हेतु सिख जीवन शैली के सिद्धांतों से ही ऊर्जा प्राप्त होती है|हाल ही में प्रसिद्ध अमेरिकी रियलिटी शो ‘बिग ब्रदर’ के 25वें सीजन के विजेता अमेरिकी मूल के सरदार जगतेश्वर सिंह बैंस ‘सिख जीवन शैली’ में जीवन व्यतीत करने वाले एक साबत सूरत गुर सिख है। जग बैंस को चैंपियन का ताज पहनाया गया। साथ ही उन्हें ट्रॉफी के साथ 750,000 डॉलर से सम्मानित किया गया है, जो भारतीय रुपये में 6 करोड़ से अधिक की बड़ी पुरस्कार राशि है। शो के इतिहास में यह पहली बार है कोई सिख प्रतियोगी ‘बिग ब्रदर’ का विजेता बना है। 100 दिनों तक ‘बिग ब्रदर’ हाउस में रहकर जग बैंस ने हर मुश्किल का सामना सफलतापूर्वक किया और इसके लिए उनका धैर्य काम आया. उन्हें ट्रॉफी के साथ 6 करोड़ रुपये से ज्यादा का इनाम मिला है. उन्होंने अंतिम राउंड में मैट क्लॉट्ज़ को हराया और 5-2 वोटों से जीत हासिल की। अमेरिकी ट्रक कारोबारी जगतेश्वर सिंह बैंस के अलावा कई अन्य कलाकारों ने इस गेम में हिस्सा लिया था|

जग बैंस के विजेता बनते ही सिख जगत् में खुशी की लहर दौड़ गई| पूरे विश्व में हर कोई उन्हें जीत की बधाई दे रहा है। अपने वक्तव्य में बात करते हुए जग बैंस ने बताया कि, मैं सिख धर्म का अनुयायी हूं इस नाते से बचपन से ही मेरी जीवन शैली सिख धर्म के अनुरूप रही है, मैंने पूरी ‘ईमानदारी और सदाशयता’ से खेलकर इस गेम को जीता है। मैंने हमेशा वो ही किया जो मेरे दिल ने मुझसे कहा, मैं बहुत खुश हूं। मैं बचपन से ही ‘बिग ब्रदर’ रियलिटी शो’ का प्रशंसक रहा हूं। मेरी शो में जाने की बहुत इच्छा थी, जो अब पूरी हो गई है|

यह अमेरिकी रियलिटी शो इसी नाम के मूल डच रियलिटी शो पर आधारित है| जिसे सन 1997 ई. में निर्माता जॉन डी. मोल ने प्रारंभ किया था। इस शो का नाम जॉर्ज ऑरवेल के सन 1949 ई. में प्रकाशित उपन्यास के एक चरित्र से प्रेरित है। इस अमेरिकी शो को 5 जुलाई सन 2000 ई. में प्रारंभ किया गया था। भारतीय टी.वी शो ‘बिग बॉस’ भी इसी शो पर आधारित है। इस रियलिटी शो के विजेता में सिख जीवन शैली के अनुरूप बिग ब्रदर हाउस पर निवास कर, अपनी बेहतरीन सिख जीवन शैली का प्रदर्शन कर जग बैंस ने इस अनोखी प्रतियोगिता को जीता है|

टीम खोज-विचार की ओर से सरदार जगतेश्वर सिंह जी को स्वस्ति कामनाएं! वाहिगुरु जी आपको हमेशा चढ़दी कला में रखें!


Spread the love